मुंबई: बीसीसीआई ने रविवार को मुंबई में अपने सालाना पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। इस पुरस्कार समारोह में भारतीय क्रिकेट में साल 2018-19 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तो सम्मानित किया गया। साथ ही दो दिग्गज खिलाड़ियों कृष्णमाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को भारतीय क्रिकेट के लिए किए उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया। आईए जानते हैं किस खिलाड़ी को कौन सा पुरस्कार मिला। 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साल 2018-19 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया। उन्हें पाली उमरीगर अवार्ड से नवाजा गया। वहीं बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने की वजह से दिलीप सरदेसाई अवार्ड भी दिया गया। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले चेतेसश्वर पुजारा को भी साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के लिए दिलीप सरदेसाई अवार्ड दिया गया। 
महिला वर्ग में पूनम यादव को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया। वहीं 15 साल की शेफाली वर्मा बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यूटेंट और बेस्ट डोमेस्टिक क्रिकेटर जूनियर का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहीं। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी को भी पुरस्कृत किया गया। 
पुरुष वर्ग 

कर्नल सीके नाइडु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड: कृष्णमाचारी श्रीकांत 
बीसीसीआई स्पेशल अवार्ड: दिलीप दोषी
पाली उमरीगर अवार्ड बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर: जसप्रीत बुमराह
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यु: मयंक अग्रवाल 
दिलीप सरदेसाई अवार्ड( टेस्ट में सबसे ज्यादा रन): चेतेश्वर पुजारा 
दिलीप सरदेसाई अवार्ड( टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट): जसप्रीत बुमराह


महिला वर्ग 

लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार: अंजुम चोपड़ा  
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर: पूनम यादव 
बेस्ट विमेन क्रिकेटर( जूनियर डोमेस्टिक): शेफाली वर्मा 
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू: शेफाली वर्मा
बेस्ट विमेन क्रिकेटर( सीनियर डोमेस्टिक): दीप्ती शर्मा
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: स्मृति मंधाना(वनडे में सबसे ज्यादा रन)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: झूलन गोस्वामी (वनडे में सबसे ज्यादा विकेट)

अन्य पुरस्कार 
बेस्ट अंपायर( डोमेस्टिक)  वीरेंदर शर्मा 
घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: विदर्भ क्रिकेट संघ
रणजी ट्रॉफी में बेस्ट ऑलराउंडर: शिवम दुबे( मुंबई) 
सीमित ओवरों की क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर :नीतीश राणा( दिल्ली) 
माधव राव सिंधिया अवार्ड: (रणजी में सबसे ज्यादा रन): मिलिंद कुमार 
माधव राव सिंधिया अवार्ड: (रणजी में सबसे ज्यादा विकेट): आशुतोष अमन
एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 23 में सबसे ज्यादा रन-सीके नाइडू ट्रॉफी) मनन हिंगराज
एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 23 में सबसे ज्यादा विकेट-सीके नाइडू ट्रॉफी) सिडक सिंह 
एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 19 में सबसे ज्यादा रन-कूच विहार ट्रॉफी) वत्सल गोविंग



एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 19 में सबसे ज्यादा विकेट-कूच विहार ट्रॉफी) अपूर्व आनंद
Share To:

Post A Comment: