बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो हिटमैन रोहित शर्मा रहे। रोहित ने सीरीज के शुरुआत दो मैचों की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए साल 2020 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया। रोहित 128 गेंद पर 119 रन की पार खेलकर एडम जांपा की गेंद पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वनडे क्रिकेट में 29वां शतक जड़ने के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ये निर्णायक मैच बेहद अहम था। हम चाहते थे कि मैदान में जाकर खेल का पूरा लुत्फ उठाएं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 290 रन से कम के स्कोर पर रोक देना बेहतरीन प्रदर्शन था। जब केएल राहुल आउट हुए उस वक्त मैदान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट से बेहतर और कोई नहीं हो सकता था। हम दोनों के बीच मैच के दौरान बातचीत हुई कि हम रन बनाना जारी रखें। मैच का रुख कभी भी विरोधी टीम की तरफ नहीं हुआ। गेंद आज मेरे बल्ले के बीचों बीच आ रही थी तो ऐसे में मैंने उनसे( विराट) कहा कि मुझे रिस्क लेना चाहिए। यदि हम बीच के ओवरों में विकेट गंवा देते तो परिणाम कुछ और हो सकता था। 

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के पास हमेशा बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है। उनके तेज गेंदबाज हमेशा आपके सामने अपनी बॉलिंग स्किल्स और विविधता के साथ चुनौती पेश करते हैं। शुरुआती दो मैचों में मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उस कोशिश में नाकाम रहा। आज मैं केवल मैदान में टिका रहना चाहता था और मैं 35-36 ओवर तक खेलने में सफल रहा।'

रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 137 रन की साझेदारी हुई। इसी साझेदारी की बदौलत भारत की पकड़ मैच में समय के साथ मजबूत होती गई। रोहित के आउट होने के बाद विराट ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर रही सही कसर पूरी कर दी और टीम को जीत दिला दी। 

रोहित तीन मैच की तीन पारी में 57.00 की औसत से 187 रन बनाने में सफल रहे जिसमें एक शतकीय पारी शामिल रही। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्टीव स्मिथ(229) और विराट कोहली(183) के बाद तीसरे स्थान पर रहे। 
Share To:

Post A Comment: