राजकोट. पहले वनडे मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने वाली टीम इंडिया ने राजकोट में जबर्दस्त जीत हासिल की. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 304 रनों पर सिमट गई. बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 96 रन शिखर धवन ने बनाए. केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर उतरकर 80 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने भी 78 रन बनाए. साथ ही उपकप्तान रोहित शर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 3, सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिये. रवींद्र जडेजा को भी दो विकेट मिले. बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 98 रनों की पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने 46 रन बनाए.
भारत ने की पहले बल्लेबाजी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टॉस हारे और उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. इस बार रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. शिखर और रोहित ने 8.3 ओवर में 50 रन जोड़े. रोहित अर्धशतक के करीब थे तभी उन्होंने खराब शॉट खेल अपना विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा 42 रन पर जंपा का शिकार बने.
विराट-धवन ने संभाला मोर्चा
इसके बाद धवन और विराट कोहली ने जबर्दस्त बल्लेबाजी कर टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाया. धवन ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद कई जबर्दस्त शॉट खेले. धवन और कोहली ने 51 गेंदों में 50 रन जोड़े और 24.5 ओवर में भारत का स्कोर 150 पार कर दिया. शिखर धवन शतक की ओर बढ़ ही रहे थे लेकिन तभी एक अच्छे शॉट की वजह से वो आउट हो गए. धवन ने 96 रन बनाए. आउट होने से पहले विराट-धवन दोनों ने 103 रनों की साझेदारी की.
अय्यर नंबर 4 पर उतरे लेकिन केएल राहुल ने मचाया धमाल
टीम इंडिया ने सभी को चौंकाते हुए श्रेयस अय्यर को केएल राहुल से आगे चौथे नंबर पर उतार दिया. हालांकि वो फ्लॉप रहे और वो 17 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बाद केएल राहुल ने क्रीज पर आकर विराट कोहली के साथ मिलकर 78 रनों की साझेदारी कर डाली. इस दौरान विराट ने अपना 56वां अर्धशतक लगाया लेकिन वो 78 रन बनाकर आउट हो गए.
Post A Comment: