देहरादून I वरिष्ठ नागरिकों के लिए उत्तराखंड सबसे सुरक्षित राज्य है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के क्राइम इन इंडिया वर्ष 2018 आंकड़े इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। वहीं, डकैती, लूट, चोरी और नकबजनी में गई संपत्ति की बरामदगी के मामले में भी उत्तराखंड उत्तरी राज्यों में पहले स्थान पर है।
पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा प्रकाशित क्राइम इन इंडिया वर्ष 2018 के अपराध आंक ड़ों का हवाला देते हुए शुक्रवार को उत्तराखंड की उपलब्धि मीडिया से साझा की।
उन्होंने बताया कि कुल घटित संज्ञेय अपराधों (भादावि) में जनसंख्या के आधार पर प्रति लाख 133.3 घटित अपराध को लेकर उत्तराखंड पूरे देश में छठे स्थान पर रहा। जबकि उत्तरी राज्याें में प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर राज्य पहले नंबर पर आया है। जबकि मध्यम और बड़े राज्यों में झारखंड के बाद उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहा है।
Post A Comment: