देहरादून I स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत टिहरी जनपद के चंबा को ओडीएफ प्लस प्लस शहर घोषित किया गया है। नगर पालिका परिषद चंबा के दावों का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड 18 फरवरी 2018 को खुले से शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित हो चुका है। इसके तहत प्रत्येक घर में शौचालय होने पर निकाय को ओडीएफ घोषित करने के मानक थे। केंद्र सरकार ने ओपीडी के साथ सीवरेज और सेफ्टी टैंक सिस्टम में सुधार के लिए ओडीएफ प्लस और ओडीएफ प्लस प्लस श्रेणी तय की है।
ओडीएफ प्लस प्लस श्रेणी के लिए नगर पालिका परिषद चंबा और नगर निगम देहरादून ने दावा किया था। 13 दिसंबर से चंबा शहर में ओडीएफ प्लस प्लस के मानकों का निरीक्षण किया गया। सभी दावे सही पाए जाने पर केंद्र सरकार ने चंबा शहर को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया है।
Post A Comment: