नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में जिन लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है उन्हें शनिवार दोपहर से केजरीवाल सरकार 25 हजार रुपए मुआवजा देगी। शेष राशि दो से तीन दिनों के अंदर चेक से दी जाएगी। दिल्ली सरकार का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि पहली प्राथमिकता उन लोगों तक मदद पहुंचाने की है जो हिंसा में अपना सबकुछ खो बैठे थे।
दिल्ली सरकार बांटेगी मुआवजा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं उनके लिए 9 रैन बसेरे बनाए गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय हिंसा प्रभावित लोगों को सामुदायिक भवनों में भी रहने का इंतजाम किया गया है। यदि इसके बाद भी जरूरत होगी तो प्रभावित लोगों के लिए कुछ अस्थायी इंतजाम किए जाएंगे।
Post A Comment: