वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत की दो दिवसीय यात्रा बेहद सफल रही इस बात को खुद ट्रंप ने अमेरिका पहुंचकर ट्वीट कर जाहिर किया है। दरअसल भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप की केमिस्ट्री देखने लायक थी और दोनों के बीच शानदार तालमेल दिखा। भारत की दो दिवसीय गर्मजोशीपूर्ण यात्रा और भव्य स्वागत से अभिभूत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि 'भारत महान है' और उनकी व्यस्त यात्रा 'अत्यंत सफल' रही।

ट्रंप की 24 से 25 फरवरी तक हुई दो दिवसीय भारत यात्रा में उनकी पत्नी मेलानिया और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर गया था।

ट्रंप अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली गए और कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप मंगलवार को स्वदेश लौट आए।

 ट्रंप ने 36 घंटे की अपनी भारत यात्रा के उपरांत अमेरिका में अपने विमान के उतरने के बाद ट्वीट किया, 'अभी-अभी उतरा हूं। भारत महान है, यात्रा अत्यंत सफल रही।' मंगलवार को ट्रंप के अमेरिका रवाना होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद व्यक्त किया और उन्होंने भी ट्रंप की इस यात्रा को 'बेहद सफल' बताया।
Share To:

Post A Comment: