नई दिल्लीः दिल्ली की सड़कों पर हो रही हिंसा से हर कोई परेशान और चिंतित है। एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति भारत दौरे पर थे तो दूसरी तरफ दिल्ली के कई इलाकों से लगातार हिंसा की खबरें आती रहीं। इस दौरान एक हेड कॉन्सटेबल सहित 13 लोगों की मौत की खबर ने भी सबको हिलाकर रख दिया, जबकि भारी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। इस मामले पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी बात सामने रखी है।

दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सभी से शांति की अपील की और देश की राजधानी को बदनाम ना करने की बात भी कही। सहवाग ने लिखा, 'दिल्ली में जो हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी सबसे गुजारिश है कि दिल्ली में शांति बनाए रखें। किसी को कोई चोट या कुछ समस्या इस महान देश की राजधानी पर दाग जैसा है। मैं शांति की कामना करता हूं।'

गंभीर ने भी जताया दुख, कहा- भड़काऊ भाषण देने वाले गिरफ्तार हों
इससे पहले सोमवार को सहवाग के पूर्व साथी ओपनर व दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट करके दिल्ली हिंसा पर अपना दुख जताया था। उन्होंने पुलिस कॉन्सटेबल श्री रतन लाल की मृत्यु पर भी दुख व्यक्त किया और सभी से शांति बनाने की अपील की थी।

गंभीर ने पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में घायल पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहा, ‘चाहे जो भी हो, चाहे किसी भी पार्टी का हो, चाहे कपिल मिश्रा हों या कोई और, जो भी भड़काऊ भाषण दे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’ उन्होंने शाहदरा के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा, एसीपी अनुज जैन और हेड कांस्टेबल यशपाल से मुलाकात की। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान ये अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौतम ने कहा, ‘अगर शांतिपूर्ण लोग वर्दी वाले लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं, तो फिर वे आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे। यह किस तरह का विरोध प्रदर्शन है।’
Share To:

Post A Comment: