नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे दिन के दौरे की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई और हैदराबाद में दोनों देशों मे नई दोस्ती की इबारत लिखी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां से हम दोनों देशों के बीच नये रिश्ते की शुरुआत करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच आगे बढ़ने के लिए साझा अवसर हैं तो डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि 3 अरब डॉलर के रक्षा समझौते के साथ साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करना ही हमारा मकसद है। 2 दिन के भारत दौरे के बाद डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ वापस अमेरिका रवाना हुए। सोमवार को वो अमेरिका से अहमदाबाद पहुंचे थे, इसके बाद कल ही वो आगरा गए और ताज महल का दीदार किया। आज दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और साझा बयान जारी किया।
Share To:

Post A Comment: