भराड़ीसैंण में आज मंगलवार से शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे विधानसभा परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आदिबदरी से भराड़ीसैंण तक बेरिकेड लगाए गए हैं। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विधानसभा परिसर में इंटरनेट की व्यवस्थाएं इस बार पहले की अपेक्षा बेहतर की गई हैं।
पूरे गैरसैंण क्षेत्र में पुलिस के करीब डेढ़ हजार जवान तैनात कर दिए गए हैं। आदिबदरी, दिवालीखाल, धर्मकांटा तिराहा और मरोड़ा गांव के जंगल में पुलिस ने बेरिकेड लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बार सत्र में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्थायी राजधानी संघर्ष समिति, यूकेडी, कांग्रेस और कर्मचारी संगठनों से निपटने की रहेगी। सरकार से नाराज संगठन सत्र शुरू होने से पहले ही अपनी नाराजगी जता चुके हैं, इसलिए बजट सत्र के दौरान आंदोलनकारियों को मनाने और उनकी मांगों को पूरी करने का दबाव सरकार के सामने चुनौती के रूप में खड़ा है।
विधायकों, मंत्रियों और कर्मचारियों के रहने की चाक-चौबंद व्यवस्था
बजट सत्र के दौरान विधायकों, मंत्रियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। गौचर से लेकर गैरसैंण तक जीएमवीएन के अलावा अन्य सभी गेस्ट हाउस बुक किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा परिसर के अलावा गैरसैंण व आसपास के क्षेत्रों में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। पूरे विधानसभा परिसर को वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस कर दिया गया है।
बजट सत्र के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। भराड़ीसैंण में बिजली, पानी, इंटरनेट सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं को भी पूरा कर दिया गया है।
-कौस्तुभ मिश्र, एसडीएम गैरसैंण।
Post A Comment: