इस बीच देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में कोराना से पीड़ित मरीज के भर्ती होने की अफवाह सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यहां भी तनाव की स्थिति बन गई है। इसका सीधा असर जिले के पर्यटन कारोबार पर पड़ने लगा है।
माउंटेनियरिंग एवं ट्रेकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र राणा ने बताया कि अभी तक अमेरिका, जापान, कोरिया, इटली, फ्रांस आदि देशों के एक दर्जन से ज्यादा पर्यटक दलों ने एडवांस बुकिंग रद्द करा दी है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में सेंट्रल कमांड यूनिट तैयार की जा रही है। इसके तहत बीमारी से संबंधित जरूरी दवा, जांच उपकरण, मास्क, वार्ड आदि संसाधन जोड़े गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष टीम भी तैयार की जा रही है। आगामी चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन के दौरान देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
-डॉ.डीपी जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी।
Post A Comment: