नई दिल्ली: रविवार शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा की अफवाहें फैलीं। इससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने तुंरत कहा कि ये सब अफवाहें हैं। सब जगह हालात सामान्य हैं। कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है। जो भी सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रहा है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया।

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, 'कुछ लोगों को अफवाह फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अफवाह फैलाने और हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'शाम को शरारती और असामाजिक तत्वों द्वारा दिल्ली में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर दंगे की झूठी अफवाह फैलाकर दहशत पैदा करने के लिए लगातार प्रयास किए गए। सच में, कुछ भी नहीं था। कृपया याद रखें कि इंटरनेट पर ऐसी गतिविधियां डिजिटल पदचिह्नों को छोड़ती हैं। दंगा भड़काने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं...और गंभीर आपराधिक दायित्व का पालन करता है। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें। किसी भी संदेश को आगे बढ़ाने से पहले विश्वसनीय स्रोतों से सत्यापित करें...। हमारे सोशल मीडिया हैंडल की जांच करें या स्पष्टीकरण के लिए 100/112 पर कॉल करें।' 

DCP साउथ दिल्ली ने कहा, 'संगम विहार, अंबेडकर नगर, हौज रानी या किसी अन्य क्षेत्र में घटनाओं के संबंध में किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें। सभी अधिकारी सतर्क और गश्त कर रहे हैं और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'ऐसा देखने में आया है कि कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आए। लोगों को आगाह किया जाता है कि ना तो इन अफवाहों को फैलाएं और ना इन पर भरोसा करें। पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रण में है और स्थिति शांत है। अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। दिल्ली के नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें। अफवाह सबसे बड़ा दुश्मन है। ऐसी अफवाह पर गौर किया गया है कि पश्चिम जिले के ख्याला-रघुबीर नगर इलाके में कुछ तनाव है। इसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है। सभी से अनुरोध किया जाता है कि स्थिति को बिल्कुल सामान्य और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए शांत रहें। दिल्ली में तनाव की स्थिति की कुछ रिपोर्ट सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप पर प्रसारित की जा रही हैं। यह दोहराना है कि ये सभी अफवाहें हैं। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।' 
Share To:

Post A Comment: