देहरादून। प्रदेश में कोरोना का एक और मामला आया है। बाजपुर निवासी 53 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। उसे अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अभी तक राज्य में कोरोना के 55 मामले आए हैं, जिनमें 36 ठीक हो चुके हैं। इनमें पश्चिम बंगाल निवासी दो जमातियों को बुधवार को ही दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में 19 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि बुधवार को 347 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 346 की रिपोर्ट निगेटिव व एक केस पॉजीटिव है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति बाजपुर के राजीव नगर क्षेत्र का रहने वाला है और ट्रक चालक है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों वह सामान लेकर हिमाचल प्रदेश गया था। लौटने के बाद वह होम क्वारंटाइन था। तबीयत बिगड़ने पर उसका सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव आया। उन्होंने बताया कि राज्य से अब तक कुल 5602 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिनमें 5547 की रिपोर्ट निगेटिव और 55 केस पॉजीटिव हैं। 

इधर, बुधवार को 149 और सैंपल जांच को भेजे गए हैं। इनमें नैनीताल से 58, ऊधमसिंहनगर से 35, देहरादून से 30, हरिद्वार से 12, अल्मोड़ा से दस, टिहरी से तीन और पौड़ी से एक सैंपल भेजा गया है। निजी लैब में भी 32 सैंपलों की कोरोना जांच होनी है।

राज्‍य में 20 और जमाती क्‍वारंटाइन से आए बाहर

राज्‍य में क्‍वारंटाइन में रखे गए जमातियों के बाहर आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को देहरादून में 14 और हरिद्वार में छह जमाती क्‍वारंटाइन से बाहर आ गए। बता दें कि मंगलवार को राज्‍य में 35 जमातियों की क्‍वारंटाइन अवधि पूरी हो गई थी, जिसके बाद उन्‍हें घर भेज दिया गया था। उत्‍तराखंड में अब तक 1436 जमातियों का पता लगाया जा चुका है। इसमें से करीब नौ सो इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटाइन में रख गए थे, ज‍बकि करीब साढ़े पांच सौ होम क्‍वारंटाइन में रखे गए थे। पिछले सप्‍ताह भी अस्‍सी जमातियों ने क्‍वारंटाइन अवधि पूरी की थी, जिसके बाद उन्‍हें घर भेज दिया गया था।

नर्सिंग अधिकारी के कॉन्टेक्ट की रिपोर्ट नेगेटिव

एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी वार्ड में तैनात नर्सिंग अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसके प्रथम और द्वितीय संपर्क वाले जितने भी लोगों अब तक सैंपल लिए गए थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें एम्स के 69 और 20 बीघा के सात लोग शामिल है। बुधवार को एम्स के 25 लोगों को क्वारंटाइन पर भेजा गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के यूरोलॉजी वार्ड में तैनात नर्सिंग अधिकारी की बीते रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद एम्स प्रशासन ने इस कर्मचारी के प्रथम और द्वितीय संपर्क वाले लोगों के सैंपल लिए थे। प्रशासन के सामने अब तक 69 लोग एम्स परिसर के चिह्नित किए गए थे। इसके अतिरिक्त 20 बीघा गली नंबर तीन में किराये पर रहने वाले इस कर्मचारी के संपर्क वाले सात लोगों को क्वारंटाइन करते हुए उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। 
Share To:

Post A Comment: