बहराइच I उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोरोना के आठ मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 6 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा और यहां पर किसी भी तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। जिला अधिकारी शंभू कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इलाके

- गुलामअलीपुरा और वजीरपुर, पकड़ी, रेहुआ विशुनपुर व बंधौड़ा- दरगाह शरीफ थाना 

- ग्राम फत्तेपुरवा, सुन्दरपुरवा, अगरहा, बढ़ईनबाग, प्यारेपुरवा, कैकूपुरवा व चौपाल सागर- रामगांव थाना

- ग्राम सरैया, माघी, अरैय्या, बंजरिया, किशापुरवा, दुगो- नानपारा थाना

- ग्राम केशवपुर- थाना कोतवाली देहात

- शेल्टर होम, अचौलिया- थाना रानीपुर

वहीं बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमओ) डॉ डीके सिंह ने गुरुवार को बताया कि लखनऊ के राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट से आई रिपोर्ट में बहराइच के आठ लोग संक्रमित पाए गए। सिंह ने बताया कि अभी तक जिले में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं था। रिपोर्ट आने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने आपात बैठक कर फैसला किया कि सभी मरीजों को एल-वन सुविधा में रखा जाएगा।

सीएमएस ने बताया कि इन सभी मरीजों में कोरोना वायरस के परंपरागत लक्षण नहीं थे। महिला, एक नेपाली तथा अन्य छह मजदूर की बाहर से लौटने के बाद जांच कराई गई थी। संक्रमित व्यक्तियों के गांवों को सील कर उनके संपर्क में आये लोगों की पहचान कर उनकी जांच कराई जाएगी। सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल तक लखनऊ भेजे गये 122 अन्य नमूनों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है 
(आफताब अहमद की रिपोर्ट )
Share To:

Post A Comment: