बहराइच (आफताब अहमद): रुपईडीहा थाने में पहुंचे 27 नेपाली युवकों को पुलिस की सूचना पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बाबागंज स्थित हाजी मो़ यूसुफ डिग्री कालेज में क्वारंटीन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चरदा डा़ॅ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की शाम बर्दिया, कालीकोट, नवलपरासी, रूपन्देही, गोरखा व सुर्खेत से 14 नेपाली युवक थाने पर पहुंचे। सूचना पर एम्बुलेंस द्वारा बाबागंज भेज दिया गया। ये युवक चित्रकूट, बांदा, आजमगढ़, शाहजहापुर मेें काम कर रहे थे। इसी प्रकार नेपाल के विभिन्न जिलों के 13 युवक सीतापुर, रायबरेली व हरदोई में काम कर रहे थे। इन्हें गुरुवार की सुबह थाने से बाबागंज स्थित शेल्टर होम भेज दिया गया। इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की है।
बहराइच (आफताब अहमद): रुपईडीहा थाने में पहुंचे 27 नेपाली युवकों को पुलिस की सूचना पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बाबागंज स्थित हाजी मो़ यूसुफ डिग्री कालेज में क्वारंटीन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चरदा डा़ॅ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की शाम बर्दिया, कालीकोट, नवलपरासी, रूपन्देही, गोरखा व सुर्खेत से 14 नेपाली युवक थाने पर पहुंचे। सूचना पर एम्बुलेंस द्वारा बाबागंज भेज दिया गया। ये युवक चित्रकूट, बांदा, आजमगढ़, शाहजहापुर मेें काम कर रहे थे। इसी प्रकार नेपाल के विभिन्न जिलों के 13 युवक सीतापुर, रायबरेली व हरदोई में काम कर रहे थे। इन्हें गुरुवार की सुबह थाने से बाबागंज स्थित शेल्टर होम भेज दिया गया। इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की है।
Post A Comment: