Image Source: Google
अधिकारियों ने
बताया कि सभी तीन ट्रेनें बेरहामपुर के जगन्नाथपुर स्टेशन पर पहुंची। सूत्रों के
अनुसार 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक अन्य ट्रेन सोमवार देर रात जगन्नाथपुर
रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रविवार को 2,300 से अधिक मजदूर सूरत
और केरल स्थित अलुवा से गृह राज्य पहुंचे थे।
बेरहामपुर। चार मई गुजरात और केरल में
फंसे तीन हजार प्रवासी मजदूर विशेष रूप से चलाई गई श्रमिक ट्रेन से ओडिशा के गंजम
जिले में सोमवार को पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गुजरात स्थित सूरत से दो
ट्रेनों में 2,400 मजदूर घर लौटे और केरल स्थित एरनाकुलम से 640 मजदूर एक अन्य
ट्रेन से वापस आए।
अधिकारियों ने बताया कि सभी तीन
ट्रेनें बेरहामपुर के जगन्नाथपुर स्टेशन पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार 1,200 प्रवासी मजदूरों को
लेकर एक अन्य ट्रेन सोमवार देर रात जगन्नाथपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रविवार को 2,300 से अधिक मजदूर सूरत
और केरल स्थित अलुवा से गृह राज्य पहुंचे थे।
Post A Comment: