रुदोलीI आज अपराह्न जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने अचानक DSM लायन्स पब्लिक स्कूल रौजा गांव के अस्थायी कोरेन्टीन सेंटर का औचक निरीक्षण किया जिलाधिकारी महोदय ने कम्यूनिटी किचन में खाना बनाते हुए तथा साफ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया आश्रय स्थल पर रह रहे लोगो से मिले उनका हाल चाल लिया । दी जा रही सुबिधाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये DM ने लायन्स क्लब रुदौली द्वारा उपलब्ध किट जिसमें पेस्ट ब्रश मॉस्किटो ऑयल विटामिन सी की गोलियां एवम गुड़ साबुन सेंटर को सौंपे । उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें उन्होंने चार विन्दुओं पर चर्चा की।
  1. निगरानी समिति का ग्राम व नगर स्तर पर गठन करना है जिससे पलायन करने वाले लोगों को आइसोलेट करना।
  2.  होम कोरेन्टीन करने वाले लोगों का रोज हाल चाल लेना।
  3.  अपने साधन से आने वाले लोगों की सूचना प्रोफार्मा -3 पर देना।4
  4.  सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करेगें।

         उक्त अवसर पर CDO प्रथमेश कुमार ,SDM विपिन कुमार,ASP निपुण अग्रवाल, डिप्टी CMO डॉ अजयमोहन,डॉ PK गुप्ता DC मनरेगा उपस्थित थे DM ने पत्रकारों से वार्ता में सेंटर में उच्च कोटि की व्यवस्था तथा प्रतिदिन योगा आदि कराए जाने के  सम्बन्द्ध में SDMविपिन कुमार , ASP निपुण अग्रवाल , तहसीलदार प्रज्ञा सिंह नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार तथा डॉ निहाल रजा एवम निष्काम गुप्ता की प्रसंशा की।

Share To:

Post A Comment: