नजीबाबाद I जैन मिलन शाखा नजीबाबाद के तत्वावधान में भारतीय जैन मिलन के 55 में स्थापना दिवस समारोह पर शाखा नजीबाबाद द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किया गए जिसमें मूल रूप से सर्वप्रथम श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में श्रीजी का अभिषेक वह शांति धारा का आयोजन किया गया इसके अलावा सभी सदस्यों ने अपने घरों पर श्री णमोकार मंत्र का पाठ किया इसके बाद जैन मिलन के शाखा सचिव अजय
जैन के आवास पर एक कोविड-19 से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेविका एवं लेखिका श्रीमती निशा अग्रवाल में कोरोला के संकट पर अपने विचार व्यक्त किए तथा कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत ही इस संकट को दूर करने में सहायक हो सकते हैं इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों को संदेश देते हुए इस महामारी से बचाव के उपाय बताएं इस
मौके पर डॉक्टर एस के जौहर ने भी कोविड-19 90 से बचाव के उपाय बताएं कार्यक्रम में ज्ञानचंद जैन अलका जैन पुनीत जैन गौरी जैन रवि जैन यश जैन अरनव जैन सुषमा जैन जितेंद्र जैन संजय जैन पत्रकार वैभव जैन आदि सभी परिवारों ने अपने अपने घरों पर पशु पक्षियों के लिए दाना वह नगर में लॉक डाउन के चलते सड़क पर घूम रहे पशुओं को भोजन दीया सभी कार्यक्रमों में सदस्यों का सहयोग रहा
जैन के आवास पर एक कोविड-19 से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेविका एवं लेखिका श्रीमती निशा अग्रवाल में कोरोला के संकट पर अपने विचार व्यक्त किए तथा कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत ही इस संकट को दूर करने में सहायक हो सकते हैं इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों को संदेश देते हुए इस महामारी से बचाव के उपाय बताएं इस
मौके पर डॉक्टर एस के जौहर ने भी कोविड-19 90 से बचाव के उपाय बताएं कार्यक्रम में ज्ञानचंद जैन अलका जैन पुनीत जैन गौरी जैन रवि जैन यश जैन अरनव जैन सुषमा जैन जितेंद्र जैन संजय जैन पत्रकार वैभव जैन आदि सभी परिवारों ने अपने अपने घरों पर पशु पक्षियों के लिए दाना वह नगर में लॉक डाउन के चलते सड़क पर घूम रहे पशुओं को भोजन दीया सभी कार्यक्रमों में सदस्यों का सहयोग रहा
Post A Comment: