नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का 10वां वर्जन एंड्रॉयड 10 जारी किया है। पहले खबर थी कि गूगल एंड्रॉयड 10 को एंड्रॉयड क्यू के नाम से जारी करेगा। दरअसल एंड्रॉयड 9 तक के वर्जन के नाम मिठाई के नाम पर रखे गए थे, लेकिन 10 साल बाद गूगल ने इस परंपरा को खत्म कर दिया है। वहीं अब Android 10 को कई सारे खास और शानदार फीचर के साथ जारी किया गया है। 

एंड्रॉयड 10 में एक ऐसा भी फीचर है जो फोन के गर्म होने पर आपको अलर्ट भेजेगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप फोन चार्ज कर रहे हैं और उस दौरान फोन का चार्जिंग केबल गर्म होता है तो आपको अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा यदि आपके फोन का चार्जिंग पोर्ट गीला या गंदा है तो भी आपको अलर्ट मिलेगा।

XDA Developers ने एंड्रॉयड 10 के इस फीचर को टेस्ट किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान 60 डिग्री पहुंचने पर फोन इमरजेंसी अलर्ट देता है। इस फोन को आप सेटिंग्स में जाकर मैनुअली ऑन/ऑफ भी कर सकते हैं। दरअसल इस फीचर के साथ गूगल की कोशिश है कि फोन में आग लगने और बैटरी की फटने की घटनाओं में कमी की जाए।
Share To:

Post A Comment: