देहरादून I उत्तराखंड के 121 महाविद्यालयों में से 113 में आज छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। चुनाव सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होंगे। जिसमें एक लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं मतदाता के रूप में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव सहित विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
प्रदेश में 104 सरकारी एवं 17 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय हैं। उच्च शिक्षा निदेशक एससी पंत एवं उप निदेशक डा.डीसी नैनवाल के मुताबिक प्रदेश भर में शांतिपूर्वक मतदान के लिए विभाग की ओर से आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में एक ही दिन छात्र संघ चुनाव होंगे और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। वही छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें।
Post A Comment: