देहरादून I प्रदेश सरकार जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर दोषी को आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान करने जा रही है। राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से हुईं मौतों से व्यथित और क्षुब्ध मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आबकारी विभाग को सजा के कड़े प्रावधान करने के लिए नीति में संशोधन के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, करीब छह महीने पहले रुड़की से सटी उत्तरप्रदेश सीमा पर जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रदेश सरकार ने आबकारी नीति में दोषी को सात साल की सजा का प्रावधान किया था। अब देहरादून में हुईं मौतों के बाद सरकार उत्तरप्रदेश की तर्ज पर इसमें सजा को आजीवन कारावास में तब्दील करना चाहती है।
इसके अलावा नीति में यह प्रावधान भी किया जा सकता है कि यदि किसी के पास निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बरामद होती है तो इस अपराध में उसे जमानत नहीं मिल पाएगी। मौजूदा नीति के तहत यह अपराध जमानती है। इसके अलावा नीति में कुछ और संशोधन भी हो सकते हैं।
Post A Comment: