देहरादून I दून में 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है। जिसमें सभी राज्यों की धुरंधर टीमों के बीच वन-डे क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। वहीं, टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी में जुटे उत्तराखंड को थोड़ी निराशा हाथ लगती नजर आ रही है, क्योंकि बीसीसीआई फाइनल मैच बंगलूरू में कराने के पक्ष में है। इस पर जल्द आधिकारिक फैसला भी लिया जा सकता है।  
मंगलवार को पहले दिन राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, तनुष क्रिकेट ग्राउंड में तीन अलग-अलग मुकाबले खेले जाएंगे। तीनों ग्राउंड में सुबह नौ बजे से मैच शुरू हो जाएगा। तीनों ग्राउंड की पिचें मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। मान्यता मिलने के बाद पहले टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही सीएयू भी आयोजन को लेकर उत्साहित है। 

आज दून पहुंचेंगे राजीव शुक्ला

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के डायरेक्टर राजीव शुक्ला मंगलवार को दून पहुंचेंगे। शाम तक उनके पहुंचने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को राजीव शुक्ला तीनों मैच देखने पहुंच सकते हैं।  
 
उत्तराखंड व अन्य टीमों ने बहाया पसीना 
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दस टीमें दून पहुंच चुकी हैं। सोमवार को सभी टीमों ने घंटों प्रैक्टिस की। उत्तराखंड टीम ने तनुष क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास किया। टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद, तन्मय श्रीवास्तव समेत सभी खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। अन्य टीमों ने भी राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम व अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी प्रैक्टिस की।

सीएम नहीं होंगे शामिल 
सीएयू का प्रयास था कि टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी आमंत्रित किया जाए, लेकिन शुभारंभ के समय को लेकर बात नहीं बन सकी। दरअसल, बीसीसीआई के निर्धारित समय के अनुसार मैच सुबह नौ बजे शुरू होना है। इस लिहाज से टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह आठ बजे से होना तय हुआ, लेकिन अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते सीएम का आना संभव नहीं हो रहा। 
 
कसिगा ग्राउंड पर सस्पेंस बरकरार 
टूर्नामेंट के तीन मैच कसिगा ग्राउंड में भी होने हैं, लेकिन ग्राउंड की पिच को अभी मैच के लिए तैयार नहीं बताया गया है। इसके लिए बीसीसीआई ने कसिगा को हफ्ताभर का समय दिया है, यदि पिच क्यूरेटर संतुष्ट हो जाते हैं तो मैच के आयोजन होंगे, लेकिन असंतुष्ट होने पर मैच की मेजबानी अन्य ग्राउंड को सौंप दी जाएगी। 

आज के मुकाबले 

-नागालैंड बनाम मणिपुर, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर 
-मेघालय बनाम सिक्किम, तनुष क्रिकेट ग्राउंड 
-अरुणाचल प्रदेश बनाम मिजोरम, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी 

कल के मुकाबले 
-उत्तराखंड बनाम चंडीगढ़, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर 
 -असम बनाम मिजोरम, तनुष क्रिकेट ग्राउंड 
 -पुडुचेरी बनाम मेघालय, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी 

Share To:

Post A Comment: