नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। बुमराह की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का स्ट्रेस फ्रैक्चर है, जिसकी वजह से वह आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बुमराह ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे तेज 50 विकेट लेने का कारनामा भी किया था। बुमराह ने अब तक 12 टेस्ट खेले, जिसमें 19.24 की औसत से 62 विकेट लिए हैं।
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में संपन्न तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा मैच 7 विकेट जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा मैच 9 विकेट से जीता। अब दोनों देशों के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
Post A Comment: