अयोध्या I अयोध्या इस बार दीपावली पर ज्यादा जगमग होगी. सिर्फ राम की पैड़ी पर दीये नहीं जलेंगे बल्कि पूरी रामनगरी में तीन दिन तक हर घर में जलेंगे दीये. यानी 24, 25 और 26 अक्टूबर को अयोध्या को रौशन करने के लिए प्रशासन और लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार गुप्तारघाट, भरतकुंड समेत अयोध्या के 13 प्रमुख मंदिरों में तीन दिनों तक हर दिन 5001 दीये जलेंगे. इसके अलावा अयोध्या के सभी 10 हजार मंदिरों और घरों में भी दीये जलाए जाएंगे. जिला प्रशासन, अयोध्या नगर निगम और शहर के बड़े शैक्षणिक संस्थान इस मुहिम में जुट गए हैं. इसके जरिए पूरी अयोध्या को दीपोत्सव से जोड़ने की कवायद की जा रही है. अयोध्या के लोगों को यह भी उम्मीद है कि दिवाली से पहले मंदिर पर 18 अक्टूबर को आने वाले फैसले से भी बड़ी खुशी मिल सकती है. ऐसे में दिवाली में अयोध्या के लोगों को दोहरी खुशी का तोहफा मिल सकता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की थी. यह साल-दर-साल और वृहद होता जा रहा है. इस बार सिर्फ यह राम की पैड़ी तक सीमित नहीं रहेगा. इस बार इसे पूरे जिले में मनाया जाएगा. अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि अयोध्या को त्रेता युग जैसा सजाने की तैयारी है. यानी वैसी रोशनी करनी है, जैसी त्रेता युग में भगवान श्रीराम के लंका विजय कर अयोध्या लौटने पर हुई थी. दीपोत्सव कार्यक्रम को अयोध्या के गुप्तारघाट से लेकर भरत जी की तपस्थली नंदीग्राम तक फैलाया जा रहा है.
Post A Comment: