नई दिल्ली। Microsoft ने विंडोज 10 इनसाइडर प्रीव्यू बिल्ड 18999 (20H1) का अपडेट जारी किया है जिसमें एक बड़ा फीचर जोड़ा गया है। इस अपडेट के बाद विंडोज 10 के यूजर्स अपने कंप्यूटर्स से ही फोन कर सकेंगे, हालांकि इसके लिए आपको Your Phone app की मदद लेनी होगी। बता दें कि यह एप माइक्रोसॉफ्ट का ही है।
नए अपडेट के बाद डेस्कटॉप में ही डायलर और कॉन्टेक्ट का सपोर्ट मिलेगा। कॉलिंग के अलावा आप कॉलि हिस्ट्री भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही देख सकेंगे। वहीं यदि आप कॉल को रिजेक्ट करते हैं तो डेस्कटॉप एक मैसेज भेजने का भी ऑप्शन देगा।
माइक्रोसॉफ्ट की साइट पर दी गई जानकारी में कह गया है कि अब आपको किसी कॉल का जवाब देने के लिए अपने फोन को बार-बार उठाने के लिए जरूरत नहीं है। आप डेस्कटॉप पर ही स्पीकर और माइक्रोफोन को ऑन करके बात कर सकते हैं।
डेस्कटॉप से कॉलिंग करने के लिए आपको अपने फोन में Your Phone एप डाउनलोड करना होगा। यह एप एंड्रॉयड नूगट 7.0 या इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। जल्द ही इसके लिए अपडेट जारी होगा।
Post A Comment: