देहरादून I एसआईटी जांच में हरिद्वार के चार और चिकित्सकाें के जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। आरोपी शिक्षकाें ने इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई थी। एसआईटी इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को संस्तुति भेजने की तैयारी में है।
शासन ने अमर उजाला की नकली डिग्री और असली नौकरी की मुहिम का संज्ञान लेकर सीबीसीआईडी के अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में एसआईटी गठित की थी। एसआईटी जांच में अब तक करीब 74 शिक्षकाें की डिग्री और जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इनमें से अभी 34 मामलों में ही मुकदमे हो पाए हैं।

बाकी प्रकरण न्यायालय अथवा विभागीय स्तर पर विचाराधीन हैं। फिलहाल एसआईटी के पास शिक्षकाें के करीब 20 हजार प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए शेष रह गए हैं। सत्यापन के दौरान ही हरिद्वार के चार और शिक्षकों के जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। यह चाराें शिक्षक उत्तराखंड से बाहर के रहने वाले हैं। आरोप है कि इन लोगाें ने फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाकर अनुचित लाभ उठाया था। 
Share To:

Post A Comment: