ऐसे में कांग्रेस को रुड़की नगर निगम से भी उम्मीद है। यहां पहले कांग्रेस के ही यशपाल राणा मेयर थे। परिसीमन के विवाद के कारण यहां अन्य निकायों के साथ चुनाव नहीं हो पाए थे। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव हो रहे हैं और राज्य निर्वाचन आयोग आचार संहिता तक लागू कर चुका है।
कांग्रेस को मलाल है तो सिर्फ इतना कि अपने दो मजबूत आधार वाले गांव इस समय चुनाव से बाहर हैं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक कांग्रेस पूरी ताकत से रुड़की नगर निगम में चुनाव लडे़गी। चुनाव प्रभारी महेंद्र पाल को रुड़की के स्थानीय नेतृत्व से समन्वय कर चुनाव का आधार तैयार करने को कहा गया है।
रुड़की जिलाध्यक्ष से भी कहा गया है कि वे चुनाव प्रभारी का सहयोग करें। मेयर पद के प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। फिलहाल स्थानीय स्तर पर आवेदन लेने का मन बनाया गया है।
Post A Comment: