कप्तान ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को उन्हें बहाल करते हुए वापस उसी पद पर तैनाती दे दी है, जहां से उन्हें निलंबित किया था। उन्होंने बताया कि किसी तरह की गलती न मिलने के कारण उन्हें पुराने पद पर तैनाती दी है। नेगी और सिंह ने देर शाम अपना कार्यभार ग्रहण किया।
इसके अलावा पीआरओ धर्मेंद्र सिंह रौतेला को प्रेमनगर थानाध्यक्ष बनाया है। एसओ प्रेमनगर नरेंद्र गहलावत को लाइन में भेजा गया है। त्यूणी से बीएल भारती को मसूरी में एसएसआई बनाया है, जबकि द्वितीय अधिकारी अनिरुद्ध कोठियाल को त्यूणी का थाना प्रभारी बनाया है।
कई चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र बदले
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बुधवार रात कई चौकी प्रभारियाें के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। रायपुर में तैनात संजय मिश्रा को शहर कोतवाली का एसएसआई बनाया है। जाखन चौकी प्रभारी कुलदीप पंत को हटाकर थाना पटेलनगर भेजा गया है।
मसूरी में तैनात उप निरीक्षक संदीप रावत को चौकी प्रभारी जाखन, डालनवाला से दीपक रावत को चौकी प्रभारी करनपुर, प्रदीप रावत को चौकी प्रभारी नालापानी, ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी हाथी बड़कला बनाया गया है। डीपी काला को पटेलनगर से चौकी प्रभारी झाझरा बनाकर भेजा गया है। उप निरीक्षक मनोहर रावत को एसएसआई रायपुर, कोमल रावत को थाना प्रेमनगर, शमशेर अली को थाना डालनवाला में तैनाती दी है। उप निरीक्षक संदीप सिंह पंवार को थाना त्यूणी से संबंद्ध किया है।
Post A Comment: