जनपद में सरकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर हकीकत जानने के लिए जिले के नोडल अधिकारी कमिश्नर मुरादाबाद मंडल श्री के यशवंत राव ने किरतपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत अकबराबाद में पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी ली। कमिश्नर ने विभागवार समीक्षा की इस अवसर पर कमिश्नर ने राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान योजना, कन्या सुमंगला योजना, किसान पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी ली। जिसमें कई पात्र लोगों के राशनकार्ड जारी नहीं होने पर जिला पूर्ति अधिकारी को फटकार लगाई गई। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी किरतपुर द्वारा आयुष्मान योजना के तहत ग्राम में बने कार्डो के बारे में जानकारी नहीं दिये जाने पर जिला अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। बैठक में पात्र लोगों की पेंशन चालू कराने के आदेश जिला अधिकारी ने दिये। वहीं आवास योजना का पुनः सर्वे करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर जिला अधिकारी बिजनौर श्री रमाकांत पांडेय, सीडीओ प्रवीण कुमार मिश्र, एसडीएम नजीबाबाद संगीता कुमारी, तहसीलदार नजीबाबाद राधेश्याम शर्मा, बीडीओ किरतपुर अमरीश कुमार,एडीओ पंचायत राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Home
मुख्य खबरे
सरकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर हकीकत जानने के लिए नोडल अधिकारी कमिश्नर मुरादाबाद मंडल श्री के यशवंत राव ने ग्रामीणों से जानकारी ली।
Post A Comment: