नैनीताल I नवंबर में होने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में सकारात्मक जवाब मिलने से विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है। दीक्षांत समारोह में नव स्थापित विवेकानंद पीठ का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री के हाथों कराया जाएगा।
इस बार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा और सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. सौमित्र रावत को मानद उपाधि दिए जाने का प्रस्ताव है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस राणा ने बताया कि नवंबर दूसरे पखवाड़े में नैनीताल में विवि का 16वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के बारे में खुद उनकी पीएमओ में अनेक दौर की वार्ता हो चुकी है।

पहली बार पहुंचेंगे कोई प्रधानमंत्री

पीएमओ से इस संबंध में मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। पीएमओ से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद मोदी की अगवानी की तैयारी शुरू कर दी गई है। वर्ष 1973 में कुमाऊं विवि की स्थापना के 47 वर्षों में यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री यहां किसी आयोजन में आएंगे।

वर्ष 2011 में विश्वविद्यालय के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आए थे। अन्य अवसरों पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दीक्षांत समारोह में आते रहे हैं।

अब तक 23 लोगों को दी गई है मानद उपाधि
कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से गत वर्ष एनएसए अजीत डोभाल और गीतकार-लेखक प्रसून जोशी को मानद उपाधि दी गई थी। इनके अलावा पूर्व के वर्षों में डॉ. डीडी पंत, ईला चंद्र जोशी, भारत रत्न जीबी पंत को मरणोपरांत, प्रो. कृष्ण जोशी, साहित्यकार शैलेष मटियानी, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बीसी जोशी,  प्रो. देशबंधु बिष्ट, ले.जनरल जीएस रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कर्ण सिंह, पूर्व सीएम एनडी तिवारी, पूर्व राज्यपाल बीडी पांडे, कानूनविद फली एस नरीमन, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, डॉ. एचसी पांडे, डॉ. आरके पचौरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ प्रो. एमसी पंत, मृणाल पांडे, हिमांशु जोशी, चंडी प्रसाद भट्ट सहित 23 लोगों को मानद उपाधि दी जा चुकी है।

Share To:

Post A Comment: