देहरादून I जी हां, आज से उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने वाला है और मौसम की ये करवट ठंड में इजाफा करने वाली है। आज देहरादून में सुबह की शुरुआत भी बादलों से घिरे आसमान के साथ हुई। वहीं पहाड़ी इलाकों में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा।
अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गिर सकती है हल्की बर्फ
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में आज बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बर्फ गिरने की ज्यादा संभावना है।
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भी बादल छाये रह सकते हैं। हालांकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। किसी भी इलाके में बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
Post A Comment: