नई दिल्ली: ओडिशा के पारादीप में एक व्यक्ति की मौत मोबाइल फोन फटने का कारण हुई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि चार्जिंग पर लगे फोन में हुए विस्फोट के कारण शख्स की मौत हो गई हैं। ये हादसा रविवार की देर रात को हुआ था। मृतक की पहचान कुना प्रधान के रूप में हुई है, जो मिस्त्री का काम करता था। 
पारादीप पुलिस स्टेशन के चौकी प्रभारी आरके समाल ने बताया, 'युवक अपने तीन साथियों के साथ निर्माण स्थल के नजदीक एक कमरे में सोया हुआ था।' उन्होंने बताया कि जिस फोन में विस्फोट हुआ है, वह युवक के बिस्तर के नजदीक चार्ज पर लगा था। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

ध्यान दें कि स्मार्टफोन या मोबाइल फोन में हुए विस्फोट के कारण किसी की मौत होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले साल चार्जिंग पर लगे फोन में हुए विस्फोट के कारण क्रैडल फंड के सीईओ नाजरीन हसन की मौत हो गई थी। फोन की चार्जिंग से जुड़ी कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे आप सुरक्षित रह सकें। 
फोन की चार्जिंग और बैटरी से जुड़ी इन बातों का ख्याल रखें-




  • चार्जिंग के लिए कभी भी थर्ड पार्टी चार्जिंग केबल या ऑपरेटर का इस्तेमाल ना करें। हमेशा फोन के ओरिजनल चार्जिंग केबल और अडॉप्टर का इस्तेमाल करें। 
  • यदि आपके स्मार्टफोन की बैटरी खराब हो गई है और आपको नई बैटरी लेनी है, तो हमेशा मैन्युफैक्चर्र द्वारा प्रदान की जाने वाली बैटरी ही खरीदें, लोकल बैटरी का इस्तेमाल ना करें। 
  • कभी भी फोन, टैबलेट आदि की बैटरी को ओवर चार्ज ना करें। 
  • किसी भी डिवाइस को बेड, फर्निचर या किसी भी आग पकड़ सकने वाली जगह पर रखकर चार्ज ना सकें। 
  • फोन को चार्जिंग के वक्त उसे तकिये के नीचे ना रखें। 
  • स्मार्टफोन या डिवाइस को सीधे सूरज की रोशनी में ना रखें। 
  • फोन की बैटरी संबंधी समस्या के लिए हमेशा ऑथराइज्ड सेंटर पर जाना चाहिए। 
  • चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन या किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल ना करें। बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह फोन चार्जिंग के वक्त गेम खेलते हैं या बात करते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए।
  • चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन को कवर से बाहर निकाल कर रखें, ये फोन चार्जिंग का सुरक्षित तरीका होता है।
Share To:

Post A Comment: