नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून पर हो रही सियासी लड़ाई अब ‘भगवा’ रंग पर पहुंच गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भगवा रंग के बहाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. जिस पर सीएम योगी ने भी प्रियंका को जवाब दिया. इन सब के बीच आधी रात को प्रियंका गांधी ने शक्ति की साधना का एक मंत्र ट्वीट किया है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘’ॐ ऐँ ह्रीं क्लिं चामुँड़ायै विच्चै.’’

क्या है प्रियंका गांधी के मंत्र वाले ट्वीट का शाब्दिक अर्थ?
‘ऐं’ शब्द का अर्थ दुर्गा की पहली शक्ति शैलपुत्री से है. ‘ह्रीं’ दूसरे शब्द का अर्थ दूसरी शक्ति ब्रह्मचारिणी से है. ‘क्लिं चामुँड़ायै विच्चै’ शब्दों का अर्थ सात ग्रहों को नियंत्रित करती है.’’

प्रियंका गांधी ने ‘भगवा’ पर क्या बयान दिया था?
प्रियंका गांधी का ये ट्वीट यूपी में उनकी सुरक्षा को लेकर मचे घमासान के बीच आया है.  दरअसल प्रियंका गांधी ने कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री योगी ने बयान दिया कि वह बदला लेंगे. उनके उस बयान पर पुलिस प्रशासन कायम है. इस देश के इतिहास में शायद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया है. योगी ने भगवा वस्त्र धारण किये हैं. भगवा धारण किया है. यह भगवा आपका नहीं है. यह भगवा हिन्दुस्तान की धार्मिक आत्धयात्मिक परंपरा का है. यह हिन्दू धर्म का चिन्ह है. उस धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं है.’’

सीएम योगी ने किया प्रियंका पर पलटवार

प्रियंका के इस बयान पर सीएम योगी के ऑफिस ने ट्वीट किया, ‘’संन्यासी की लोक सेवा और जन कल्याण के निरंतर जारी यज्ञ में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा उसे दण्डित होना ही पड़ेगा. विरासत में राजनीति पाने वाले और देश को भुला कर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोक सेवा का अर्थ क्या समझेंगे?’’

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंसा में शामिल लोगों को सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा था, "हम उनकी संपत्तियों को जब्त करेंगे क्योंकि कई चेहरों की वीडियो फुटेज के माध्यम से पहचान हुई है."
Share To:

Post A Comment: