रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए लगभग चालीस हजार चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है। तीसरे चरण में 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 277 पुरुष और 32 महिला उम्मीदवार हैं।
Share To:

Post A Comment: