नई दिल्ली: नए साल 2020 का स्वागत पूरी दुनिया में लोगों ने उत्साह और धूमधाम के साथ किया। अलग अलग जगहों से आतिशबाजी और सेलिब्रेशन की कई तरह की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। भारत ही नहीं सिडनी से टोक्यो तक शानदार आतिशबाजी के नजारे नए साल में दुनिया भर में छाए रहे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी समुद्र तट के किनारे हजारों लोगों ने समुद्र तटों पर मौजूद रहकर आतिशबाजी का नजारा देखा। सिडनी अपने नए साल के जश्न के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के करीब भौगोलिक स्थिति होने की वजह से यह उन देशों में शामिल है जहां न्यू ईयर यानी नया साल सबसे पहले दस्तक देता है। यहां देखें नए साल में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुई आतिशबाजी।
इसके अलावा भी कई जगहों से आतिशबाजियों के नजारे सामने आ रहे हैं। यहां आप दुनिया भर से सामने आए न्यू ईयर के जश्न के कुछ नजारे देख सकते हैं। नए साल में थाईलैंड की चाओ फ्राया नदी के किनारे आतिशबाजी का प्रदर्शन।
मुंबई में लोग गेटवे ऑफ इंडिया के पास इकट्ठे हुए और साल 2020 का स्वागत किया।
Post A Comment: