नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन को झारखंड में उनकी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। सोरेन की पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गठबंधन झारखंड में सरकार बनाने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के माध्यम से कहा, “हेमंत सोरेन और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को झारखंड चुनाव में मिली जीत की हार्दिक बधाई। राज्य की सेवा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”
681 से अधिक कमेंट वाले इस पोस्ट को 14 हजार लोगों ने लाइक किया है और 1,964 से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है।
एक समर्थक ने लिखा, “चिंता ना करें मोदी जी, छोटी हार से बड़ी जीत मिलती है। इस दुनिया ने तो प्रभु श्रीराम की भी परीक्षा ली थी।”
दूसने ने लिखा, “हम आपकी जीत में, और हार में और भी अधिक रूप से आपके साथ हैं।”
अन्य ने लिखा, “लगातार पांचवी हार, ‘छोटी’ हार है? पार्टी कब सबक लेगी?”
एक और ट्विटर यूजर ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिर्फ इसलिए हारी क्योंकि उसने ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के साथ गठबंधन नहीं किया। वहीं दूसरी ओर झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन एक साथ मैदान में उतरा।”
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “झारखंड और राजस्थान में भाजपा अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के कारण हारी।”
Post A Comment: