देहरादून I देहरादून की सड़कों पर हर समय लगने वाले ट्रैफिक जाम से अब लोगों को राहत मिलने वाली है। त्रिवेंद्र सरकार ने दून शहर में सामान्य परिवहन प्रणाली के लिए करीब 2200 करोड़ की रोपवे की योजना बनाई है। सोमवार को नगर विकास मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में उत्तराखंड मेट्रो परियोजना और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के बीच रोपवे प्रणाली विकसित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
डीपीआर बनाने के दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन को पहली किस्त के रूप में 43.30 लाख का चेक प्रदान किया। सरकार का मानना है कि सामान्य परिवहन के लिए रोपवे प्रणाली अपनाने में देहरादून देश का पहला शहर होगा। इस रोपवे के बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। रोपवे के लिए देहरादून शहर में दो रूट चयनित किए गए। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के दो साल के भीतर रोपवे बन कर तैयार होगा। इस मौके पर उत्तराखंड मेट्रो परियोजना प्रबंध निदेशक जितेंद्र त्यागी, निदेशक अरविंद त्यागी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment: