देहरादून। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के चलते पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दिनभर गहमागहमी रही। बंशीधर भगत के अध्यक्ष बनने का एलान होते ही कार्यकर्ताओं ने भगत व भाजपा के समर्थन में जोरदार नारेबाजी के बीच आतिशबाजी की। यही नहीं, जब भगत कार्यालय परिसर में आए तो उनके सामने चेहरा दिखाने की होड़ भी खूब दिखी।
उधर, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर विमर्श किया। शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की। बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय का नजारा गुरुवार को सामान्य दिनों से अलग था।
यह स्वाभाविक भी था, क्योंकि पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष जो मिलने जा रहा था। इसी के दृष्टिगत सुबह से ही पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों के वहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जब भी कोई बड़ा नेता वहां पहुंचता, कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगते। दोपहर में चुनाव के सिलसिले में हुई बैठक के बाद जब केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुनराम मेघवाल ने बंशीधर भगत के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचन की घोषणा की तो पूरा कार्यालय परिसर नारेबाजी और आतिशबाजी से गूंज उठा।
इसके साथ ही नए अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देने का क्रम शुरू हो गया। इस दरम्यान अव्यवस्था भी नजर आई। इसी के चलते पहले कार्यालय परिसर में होने वाली केंद्रीय पर्यवेक्षक और नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता के कार्यक्रम को बाद में सभागार में करना पड़ा।
भट्ट ने भगत को सौंपा कार्यभार
प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद भगत को निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कार्यालय में विधिवत कार्यभार सौंपा। साथ ही भगत को निरंतर सहयोग देने का भरोसा दिलाया। निवर्तमान अध्यक्ष भट्ट ने पार्टी की ओर से उन्हें मिला वाहन भी जमा कर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनके प्रति आभार भी जताया।
Post A Comment: