सरकार और NRC CAA NPR क्या ये मुद्दा सरकार को परेशान कर रहा है ।। देश के ग्रहमंत्री कहते है कि NRC पूरे देश में लागू होगा ।।वही रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि NRC जैसी कोई चीज़ नही है कभी इस पर कोई चर्चा नही हुई ।जबकि NRC लाया जाएगा ये बात गृहमंत्री कहते हैं पता नही क्या हुआ क्या होगा ये पूरा देश जानना चाहता है मगर अभी तक किसी भी नेता सरकार के मंत्री ने किसी ने भी NRC CAA पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है मोदी जी कहते हैं देश मे डिटेंशन कैम्प नही है जबकि असम में 6 डिटेंशन कैम्प है और कहते हैं कि जो कानून है मुसलमानों के खिलाफ नही है देश का कोई भी मुसलमान परेशान न हो ।।गृहमंत्री कहते है कि सरकार एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी सरकार की करनी और कथनी में बहोत फर्क है ।।सरकार के गृहमंत्री कहते है कि NRC में आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड प्रूफ के तौर पर मानये नही होंगे ।।जब आधार कार्ड मनये नही है वोटर आईडी कार्ड मानये नही है तो वोटर कार्ड से दिया गया वोट कैसे मानये हुआ जब वोट मान्य नही तो फिर विधानसभा चुनाव में चुने गए विधायक भी विधायक नही ।।।लोकसभा चुनाव में चुने गए सांसद भी मनये नही होंगे तो लोकसभा भी भंग होनी चाहिए लेकिन कानून व्यवस्था नाम की देश मे कोई चीज़ नही है कभी देश का भविष्य छात्र पिटते हैं कभी महिला शक्ति को परेशान किया जाता है कभी प्रोटेस्ट करने वालों को लाठी डंडे से पीटा जाता है कभी फ़र्ज़ी। कार्येवाही करते हुए उनकी संपत्ति से वसूली की जाती है ।।क्या CAA NRC के वक्त ही क्यों 144 लगती है जब किसान प्रदर्शन। करते है तब144 लागू क्यों नहीं होती क्या CAA NRC के विरोध करने वालों की आवाज़ को दबाया जारहा है क्या तमाम सवालो के जवाब का जनता को है इंतज़ार कब जवाब देगी मोदी सरकार - कलीम हुसैन
Post A Comment: