देहरादून I इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी किया गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी परिणाम में उत्तराखंड के बशर अहमद स्टेट टॉपर रहे हैं। उन्होंने 99.99 परसेंटाइल हासिल किए हैं।
वहीं, दिल्ली के निशांत अग्रवाल व हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल समेत नौ छात्रों को सौ फीसदी अंक मिले हैं। अभी बीई और बीटेक का परिणाम आया है, बाकी का बाद में आएगा। एनटीए महानिदेशक विनीत जोशी के मुताबिक, 7 से 9 जनवरी को हुई परीक्षा में 9,21261 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

अप्रैल की परीक्षा के लिए 7 फरवरी से आवेदन

इनमें 8,69,010 ने परीक्षा दी। परीक्षा में चंडीगढ़ के कुंवरप्रीत सिंह, दिल्ली के निशांत अग्रवाल, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, हिमाचल प्रदेश के सार्थक दीवान, जम्मू-कश्मीर के आर्यन गुप्ता, लद्दाख के परवेज मेहदी, पंजाब के उज्ज्वल मेहता, उत्तर प्रदेश के एल गोकुलनाथ स्टेट टॉपर रहे हैं। 

जेईई मेन अप्रैल के लिए 7 फरवरी से 7 मार्च तक आवेदन विंडो खुली रहेगी। जनवरी और अप्रैल की परीक्षा के अंकों के आधार पर जेईई मेन 2020 की मेरिट लिस्ट बनेगी। इसी आधार पर आईआईटी के लिए अलग से लिस्ट बनेगी।
Share To:

Post A Comment: