कोलकाता: दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. ये जनसभा CAA, NRC और NPR के समर्थन में होने वाली है. अमित शाह कोलकाता में मौजूद शहीद मीनार ग्राउंड पर रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी के मुताबिक इस ग्राउंड में करीब 1 लाख लोगों को जुटाने की योजना है जबकि आकार के लिहाज से इतने लोगों के लिए ये ग्राउंड काफी छोटा है.
हालांकि बीजेपी कोलकाता और उसके आसपास के जिलों से बसों के जरिये बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाने की कोशिश में जुटी हुई है और शहीद मीनार ग्राउंड में मंच भी बनाया जा रहा है. बता दें कि काफी दिनों तक ममता बनर्जी की सरकार ने अमित शाह की रैली को परमिशन नहीं दी थी और अब जबकि परमिशन मिल गयी है तो बीजेपी इसे मेगा शो बनाने की तैयारी में जुट गई है. मालूम हो कि कुछ ही महीनों में पश्चिम बंगाल के शहरी इलाकों में निकाय चुनाव होने वाले हैं और 2021 में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. ऐसे में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए अमित शाह की ये रैली कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है.
लेफ्ट संगठन कर सकते हैं विरोध
हालांकि दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर लेफ्ट के संगठनों ने चेतावनी दी है कि वो अमित शाह को काले झंडे दिखाएंगे. इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में थे तब भी लेफ्ट से संगठन के लोगों ने विरोध में काले झंडे दिखाए थे. अभी तक के तय कार्यक्रम की मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ 1 मार्च को सुबह कोलकाता पहुंचेंगे और 11.30 बजे NGS के स्पेशल ग्राउंड का उद्घाटन करेंगे.
फिर 2.30 बजे शहीद मीनार पर जनसभा को संबोधित करेंगे और 4 बजे शाम में कालीघाट मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.
Post A Comment: