आशीष तिवारी एसएसपी,अयोध्या ने बस में छेड़खानी की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को किये सम्मानित

समाज को दिया गया संदेश।चुप्पी तोडो खुलकर बोलो। पुलिस हेल्प के लिए तत्पर। करें डायल 112 का प्रयोग

क़ाज़ी इबाद शकेब,आसिफ शेख की रिपोट

अयोध्या-
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की एन्टी रोमियों अभियान दिखा रहा अपना असर बस में छेड़खानी की शिकायत पर तत्काल बस रूकवाकर आरोपीगणों पर की गयी कार्यवाही, टवीटर के माध्यम से युवती ने यू.पी. पुलिस के टविटर हैंडल पर की थी शिकायत,अयोध्या पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर युवती व आमजन ने सराहा।

 एसएसपी के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष प्रियन्का पाण्डेय ने युवती को गुलाब का फुल भेटकर हौसला आफजाई किया क्यों की युवती ने ”चुप्पी तोडो खुलकर बोलो” यूपी पुलिस के द्वारा चलाये गये अभियान को चरित्रार्थ किया।

 एसएसपी,अयोध्या आशीष तिवारी ने छात्रा को मदद पहुंचाने वाले मौके पर पहुंचने वाली पुलिस रुदौली कोतवाली प्रभारी विशनाथ यादव डायल 112 पीआरवी 4385 (टू व्हीलर) पर तैनात आरक्षी प्रमोद कुमार, चालक होमगार्ड आशीष सिंह, भेलसर चौकी पर नियुक्त आरक्षी अशोक कुमार, आरक्षी स्केन्द कुमार व एसओ महिला थानाध्यक्ष प्रियन्का पाण्डेय व पुलिस टीम को किया सम्मानित करा ।
Share To:

Post A Comment: