शेरकोट। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ज़िला संयोजक भाजपा कार्यकर्ता एम,पी,बक्शी ने माह-ए-रमज़ान में मुसलमानों से घर पर ही रहकर इबादत कर कोरोना महामारी को देश से भगाने की गुजारिश की हैं।उन्होंने कहा कि ऐसा वक्त जिंदगी में पहली बार आया है।कि हम सबको पूरे माह-ए-रमज़ान के दौरान,इबादत मस्जिदों में न जाकर घर पर ही करनी होगी।मौजूदा हालात में कोरोना वायरस से जंग जीतने की खातिर यह हम सब मुसलमानों का फर्ज बनता हैं।कि सबकी हिफाज़त की खातिर सरकारी निर्देशो का बाकायदगी से पालन करें।तरावी पढ़ना इस्लाम मे सुन्नते-मुअक़्क़दा हैं।लिहाज़ा तरावी/नमाज़ घर पर अदा करे।गौरतलब हो कि घरों में ज़्यादा से ज़्यादा कुरआन शरीफ की तिलावत हो जिससे  इबादत की ताक़त से इस महामारी/बीमारी का खात्मा हो।और सबकी सेहत में इज़ाफ़ा हो।एम,पी,बक्शी ने आगे कहा कि ज़कात/फितरे हर मुसलमान पर फ़र्ज़ हैं।तो ज़्यादा से ज़्यादा ज़कात/फितरे निकाल कर उसे ज़रूरतमन्दो में शासन- प्रशासन की मदद से तकसीम करें। ख्याल रहे माह-ए-रमज़ान में कोई आसपास भूखा न सोए।एम,पी,बक्शी ने कहा कि इफ्तार पार्टी न करके उस रकम से लोगो की मदद कर सवाब कमाए।आप सभी से मेरी ये अपील हैं। एहतियात बरतें।और हम सब मिल कर दुआ करते हैं।कि अगला माह-ए-रमज़ान खुशनुमा माहौल में मस्जिदों में इबादत करके ही मनाएंगे इंशाअल्लाह।एम,पी,बक्शी ने अपने ग्रह नगर शेरकोट के साथ साथ  पूरे जनपद बिजनोर की अवाम से शासन-प्रशासन का सयोग कर लॉकडाउन का पालन करते हुए आपस मे भाई चारा कायम रखने की भी अपील की।एम,पी,बक्शी ने सभी देशवासियों को माह-ए-रमज़ान की दिली मुबारकबाद पेश की।
Share To:

Post A Comment: