देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की ग्राम पंचायतें राष्ट्रीय पुरस्कारों में पूरे देश से होड़ ले रही हैं। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के मौके पर राज्य ने तीन श्रेणी में अवार्ड प्राप्त किए हैं। प्रतिष्ठित नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लॉक की खेल्डी ग्राम पंचायत के खाते में गया है। इस पंचायत को 10 लाख रुपये पुरस्कार राशि मिलेगी।

नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक की बैलपड़ाव ग्राम पंचायत को बाल सुलभ ग्राम पंचायत पुरस्कार और देहरादून जिले के विकासनगर ब्लॉक की केदारवाला ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार से नवाजा गया है। पुरस्कार राशि के तौर पर उक्त दोनों ग्राम पंचायतों को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे।

पंचायतीराज अपर सचिव एचसी सेमवाल ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों में अब तक तीन श्रेणी में अवार्ड मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रलय की वेबसाइट पर गुरुवार शाम तक उक्त पुरस्कारों की सूची जारी की गई। अब दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार की घोषणा होना बाकी है।
Share To:

Post A Comment: