पटना, सनाउल हक़ चंचल-

बिहार । मैट्रिक परीक्षा में अपने रिजल्ट से असंतुष्ट 72, 383 विद्यार्थी ने स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। वहीं 273 परीक्षार्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया। मैट्रिक में दोनों मिलाकर 1 लाख 8 हजार 391 उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी की जाएगी। स्क्रूटिनी के लिए 27 जून से 6 जुलाई तक आवेदन लिया गया। मैट्रिक परीक्षा में 8 लाख 56 हजार से अधिक छात्र फेल हो गए थे, पर स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम है। इसकी जांच की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कंपार्टमेंटल की परीक्षा के लिए 33 हजार आवेदन : बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई तक है। अब तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 33 हजार 747 पहुंची है। कंपार्टमेंटल की परीक्षा 27 जुलाई से 3 अगस्त तक होना है। अगर छात्र समय पर ऑनलाइन आवेदन नहीं करते हैं तो बाद में मौका नहीं मिलेगा। मैट्रिक के कंपार्टमेंटल की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के पास आवेदन के शेष पांच दिन बचे हैं।

मैट्रिक में स्क्रूटिनी के लिए 72 हजार छात्रों ने किया आवेदन

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

बिहार । मैट्रिक परीक्षा में अपने रिजल्ट से असंतुष्ट 72, 383 विद्यार्थी ने स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। वहीं 273 परीक्षार्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया। मैट्रिक में दोनों मिलाकर 1 लाख 8 हजार 391 उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी की जाएगी। स्क्रूटिनी के लिए 27 जून से 6 जुलाई तक आवेदन लिया गया। मैट्रिक परीक्षा में 8 लाख 56 हजार से अधिक छात्र फेल हो गए थे, पर स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम है। इसकी जांच की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कंपार्टमेंटल की परीक्षा के लिए 33 हजार आवेदन : बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई तक है। अब तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 33 हजार 747 पहुंची है। कंपार्टमेंटल की परीक्षा 27 जुलाई से 3 अगस्त तक होना है। अगर छात्र समय पर ऑनलाइन आवेदन नहीं करते हैं तो बाद में मौका नहीं मिलेगा। मैट्रिक के कंपार्टमेंटल की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के पास आवेदन के शेष पांच दिन बचे हैं।
Share To:
Next
Newer Post
Previous
This is the last post.

Post A Comment: