जोशीमठ I आखिरकार पांच दिन बाद बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। आज सुबह मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया गया। 
यहां लगातार चट्टान से बोल्डर और मलबा आने से हाईवे को खोलने में भी दिक्कतें आ रही थीं। विगत बुधवार देर रात भारी बारिश के दौरान लामबगड़ में हाईवे 300 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया था। एनएच के मजदूर जेसीबी और डोजर की मदद से मलबा और बोल्डर हटाने में लगे थे, लेकिन भूस्खलन न थमने से हाईवे को नहीं खोला जा सका था।
तीर्थयात्रियों को पैदल ही बदरीनाथ के लिए रवाना किया गया
हाईवे नहीं खुलने से तीर्थयात्री लामबगड़ में आधा किलोमीटर पैदल चलकर लोकल वाहनों से बदरीनाथ धाम पहुंच रहे थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों की मदद से बदरीनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों को पैदल ही बदरीनाथ के लिए रवाना किया जा रहा था।

गोविंदघाट थाना प्रभारी बृजमोहन राणा का कहना है कि लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र में लगातार मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ रहे थे, जिससे हाईवे को खोलने का काम प्रभावित हो रहा था। 
Share To:

Post A Comment: