नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान अमित शाह ने सरदार पटेल को याद करते हुए उन्हें राष्ट्रीय शिल्पकार बताया. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर पटेल का सपना पूरा किया है. सरदार पटेल के जन्मदिवस पर आज देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
पटेल ने रियासतों को देश के साथ जोड़ने का काम किया- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ‘’देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था. पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा, लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया.’’
अमित शाह ने आगे कहा, ‘’सरदार पटेल ने 550 से ज्यादा रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया, लेकिन एक कसक छूट गयी थी जम्मू और कश्मीर. जम्मू और कश्मीर का भारत के साथ विलय तो हुआ मगर अनुच्छेद 370 और 35A के कारण जम्मू और कश्मीर हमारे लिए जैसे एक समस्या बनकर रह गया.’’
Post A Comment: