हरिद्वार क्षेत्र के रानीपुर मैं  डीपीएस की दीवार पर गुलदार देखा गया रानीपुर क्षेत्र में 55 साल के व्यक्ति को शिकार बनाने के बाद भी  गुलदार  लगातार भेल के आसपास के इलाकों में दस्तक दे रहा है मंगलवार की रात को रानीपुर आदमी को निवाला बनाया वहीं वन विभाग ने लोगों को भेल के आस पास से और और दूसरे इलाकों से गुजरने के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं सबसे ज्यादा गुलदार रानीपुर के सेक्टर 4 पीएससी कैंपस और सेक्टर 3 मैं देखा जा रहा है जबकि हरिद्वार वन प्रभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाए हैं इनमें से दो पिंजरे रानीपुर के जंगलों में लगाएं हैं जबकि एक पिंजरा लेबर कॉलोनी के पीछे लगाया है जबकि वन विभाग ने पीएससी के पास तीन कैमरे लगाए गए हैं ताकि हाथी और गुलजार के आने के बारे में पता चल सके क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी हरिद्वार वन प्रभाग य अधिकारी आकाश वर्मा ने बताया गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है डीपीएस स्कूल के पास भी उसे देखा गया है हालांकि यह साफ नहीं है कि वही गुलदार है या नहीं जिसने रानीपुर सेक्टर 4 में राजेंद्र को मारा था हालांकि दूसरे इलाकों में भी गुलदार को देखने की बात सामने आई है हमारी टीम में लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं हमने 4 पिंजरे लगाए हैं और तीन कैमरे भी लगाए हैं साथ ही लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है 

हरिद्वार से जावेद खान की रिपोर्ट 




Share To:

Post A Comment: