नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार से उनके निवास पर मिलने पहुंचे। महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर अड़चनें बरकरार हैं। जहां शिवसेना ढ़ाई-ढाई साल के कार्यकाल की मांग कर रही है तो वहीं बीजेपी का साफ कहना है कि सीएम तो बीजेपी का ही होगा।
इस बीच इस मुलाकात से महाराष्ट्र का सियासी पारा गर्मा गया है और कयासों के बाजार लगने लगे हैं कि शिवसेना क्या कदम उठा सकती है।
हालांकि इस मुलाकात पर शिवसेना संजय राउत का कहना है कि मैं दिवाली के मौके पर उन्हें शुभकामना देने आया था और हमने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा की।
इससे पहले महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच 50-50 पर पेंच फंसा है। एक तरफ बीजेपी का कहना है कि इस फॉर्मूले पर बातचीत हुई थी। लेकिन इस पर किसी तरह का फैसला नहीं हुआ था। ये बात अलग है कि शिवसेना का कहना है कि बीजेपी नेता इस सत को कबूल नहीं कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो जबान की कीमत क्या होती है। इन सबके बीच शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना है।
Post A Comment: