नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खत्म हो गई जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की। अब बारी है क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट की। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज गुरुवार से इंदौर में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली छुट्टी के बाद लौट रहे हैं और एक बार फिर वो टीम की कमान संभाले नजर आएंगे। इससे पहले टी20 सीरीज में उनकी जगह रोहित शर्मा ने ये जिम्मेदारी निभाई थी। वहीं बांग्लादेशी टीम की कमान मोमिनुल हक को सौंपी गई है।

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट - 14 नवंबर से 18 नवंबर - होल्कर स्टेडियम, इंदौर

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट - 22 नवंबर से 26 नवंबर - इडेन गार्डन, कोलकाता

पहला टेस्ट कब और कहां देखें

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 14 नवंबर को होगी। ये मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। इसकी शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी।

दूसरा टेस्ट कब और कहां देखें

टीम इंडिया और मेहमान बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज कोलकाता के इडेन गार्डन में 22 नवंबर से होगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इसलिए इसकी शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी। इस मैच को भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

भारत और बांग्लादेश की टेस्ट टीमें

भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव।

बांग्लादेशी टेस्ट टीमः मोमिनुल हक (कप्तान), शादमैन इस्लाम, इमरूल कायेस, मोहम्मद मिथुन, मुसद्दक हुसैन, मेहिदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजूर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन, अबु जायेद, सैफ हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह।
Share To:

Post A Comment: